अनोखी पहल: भाई ने बहन को शादी समारोह के दौरान कन्यादान में किया रुद्राक्ष का पोधा भेट।

Admin
0

 बड़ौत/बागपत

बीती रात श्वेता चिकारा पुत्री मदनपाल चिकारा की शादी बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुई। शादी के दौरान कन्यादान के समय अचानक एक मोड़ आया जिसे देख दूल्हे समेत तमाम बाराती व मौके पर आए रिश्तेदार दंग रह गए। आपको बता दें कि आमतौर पर कन्यादान के दौरान रीती रिवाज के अनुसार कुछ दान दहेज अथवा परिजनों की ओर से आशीर्वाद देने की प्रथा विदित है मगर यहां दुल्हन के भाई राहुल चिकारा ने अपनी बहन को नम आंखों से एक रुद्राक्ष का पोधा भेट किया। जिसे देख सभी लोगो ने राहुल चिकारा की जमकर तारीफ की तथा उन्हें पर्यावरण का सच्चा प्रहरी कहकर उनके जज्बे की तारीफ की। 

इस अवसर पर राहुल चिकारा ने कहा कि यह सब प्रेरणा उन्हें हरित प्राण ट्रस्ट के ओनर डा0 दिनेश बंसल द्वारा दी गई है। उन्हीं के निर्देश पर वह सम्पूर्ण भारत में पोधा रोपण का कार्य कर रहे है। इस अवसर डा0 दिनेश बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम सब आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित तो दिखाई पड़ रहे है मगर बस पैसा कमाने और अधिक से अधिक मात्रा में पैसा इक्कठा करना ही हम लोगो ने मकसद बना लिया है उन्होंने कहा कि अगर गौर किया जाए की वास्तविक कल की चिंता क्या है, तो वो है सांस लेना। जिस पर बोलते हुए उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए बताया कि वो पल मेने अपनी आंखो से देखे है जब लोगो के बिना ऑक्सीजन के दम घुट घुट प्राण निकल रहे थे। इसलिए अगर आप देश/ दुनिया/ समाज व अपनो को सच्चे दिल से प्रेम करते हो तो पर्यावरण बचाने पर भी ध्यान अवश्य दे, उन्होंने तमाम देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वैसे तो प्रति एक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी खास कार्यक्रम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम अपने जीवन में एक पोधा लगाने तथा उसकी देखभाल का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। कार्यक्रम में तमाम मौजूद लोगो ने हरित प्राण ट्रस्ट की इस पहल की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कपिल चिकारा, राहुल बालियान, सागर, अश्वनी, आकाश, हर्षित मलिक आदि लोग उस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)