कांगड़ा हिमाचल में सम्मानित हुए पटौली के ऋषभ ढाका।

Baghpat Times News
0


नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड पाकर ऋषभ ने बढ़ाया जिले का मान।



बागपत। रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अरनी यूनिवर्सिटी में एडूफ्यूचर द्वारा नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विद्या भारती प्रशिक्षण प्रमुख ऋषभ ढाका को नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया जिसको लेकर शिक्षाविदों ने हर्ष जताया और उनको बधाई दी।



कार्यक्रम में देश के जाने माने शिक्षाविद शामिल हुए और एजुकेशन कॉन्क्लेव में शिक्षा के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। एडूफ्यूचर के चेयरमैन डॉ सुनील कौशल और अरनी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ संतोष शर्मा ने ऋषभ ढाका को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों एवं उपलब्धियों की सराहना की। 



ऋषभ ढाका ने विद्या भारती प्रशिक्षण प्रमुख के तौर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं आईटी का प्रशिक्षण दिया और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहकर शिक्षा, जन जागरूकता आदि को बढ़ावा दिया है। वहीं सम्मानित होने पर उनको विद्या भारती जिला समन्वयक उपेंद्र दत्त शर्मा, उड़ान युवा मंडल के अध्यक्ष अमन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज ढाका पटौली, शिक्षिका हरिता ढाका सहित अन्य ने बधाई दी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)