बागपत। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि इस समय सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। काफी गरीब लोग ऐसे हैं, जिनके पास सिर ढकने की भी जगह नहीं है। यह लोग झुग्गी- झोपड़ी व फुटपाथ किनारे खुले आकाश के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर होते हैं।
ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए समाज के सभी संपन्न परिवारों को आगे आना चाहिए। मनोज जैन ने कहा कि फुटपाथ किनारे रह रहे लोगों, इधर घूम रहे गरीब लोगों, रेहड़ी, खोमचे व पटरी लगा रहे लोगो को ठंड से बचाने के लिए उनकी मदद करनी चाहिए। कहा की यही सच्ची ईश्वरीय भक्ति है और इन्हीं कार्यों के द्वारा प्रभु के द्वारा तक पहुंचा जा सकता है। मनोज जैन ने कहा कि हम शादी की सालगिरह, बच्चों के जन्मदिन व अन्य किसी भी शुभ अवसर पर शिविर लगाकर गरीब लोगों को कंबल वितरण, उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करना आदि कार्य किए जा सकते हैं। कहा कि इन कार्यों को करने में जो आनंद की अनुभूति मिलती है उसे दुनिया में कहीं भी प्राप्त नहीं किया जा सकता।