सफलता की कहानी
माटी कला योजना में मजदूर से उद्यमी बने मुकेश, बाजार में खूब बिक रहे मिट्टी के बर्तन, लाखों का लिया मुनाफा।
माटी कला योजना से स्वावलंबन को मिला रहा बढ़ावा।
जानिए किरठल के मुकेश की कहानी जिसने माटी कला योजना का लाभ लेकर लाखों का मुनाफा कमाया।
पात्र व्यक्तियों को जल्द वितरित होंगे इलेक्ट्रिक चाक।
बागपत 20 जुलाई 2023— जनपद में माटी कला योजना से मजदूर अब उद्यमिता की राह पर अग्रसर होकर उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बन रहे है। ऐसी ही एक सफलता की इबारत किरठल के मुकेश कुमार ने लिखी है।
समाचार पत्र से उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की माटी कला टूलकिट योजना के विषय में जानकारी लेकर उन्होंने आवेदन किया जिसके अंतर्गत माटी कला के परंपरागत कारीगरों को निशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया जाता है। मुकेश ने जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बागपत से संपर्क किया जहां से उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मिली जिसमें उन्होंने आवेदन पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, जाति का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि के साथ ऑनलाइन आवेदन कर उन्होंने साक्षात्कार में भाग लिया और तमाम प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात विभाग द्वारा उनको विद्युत चालक चाक निशुल्क प्राप्त हुआ।
पूर्व में मुकेश द्वारा पत्थर के चाक से मिट्टी बर्तन बनाए जाते थे जिसमें श्रम और समय अधिक लगता था और बमुश्किल परिवार का भरण पोषण हो पाता था तथा परिवार पालने के लिए भट्टे पर मजदूरी भी करनी पड़ती थी। उन्होंने विभाग की मदद से विद्युत चालक मिलने से अपने परंपरागत मिट्टी के कार्य को और आगे बढ़ाया जिससे त्योहार के सीजन में लाखों रुपए का मुनाफा कमाया। इस से उनकी आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार हुआ है और अब वह अपने काम को विस्तार दे रहे है। साथ ही वह अब आसपास के लोगों के लिए भी रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे है। साथ ही कुछ नया करने की इच्छा रखने वाले नवयुवकों और पारंपरिक कारीगरों को भी विभागीय योजनाओं की जानकारी देते है।
विभाग द्वारा उनके निर्मित माल को बेचने के लिए विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी एवं स्थानीय बाजार में दुकान स्टॉल निशुल्क प्रदान की जाती है। वहीं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस योजना अंतर्गत गत वर्षों में 78 चाक का वितरण कराया जा चुका है एवं वर्ष 2022- 23 में 35 चाक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 35 लाभार्थियों का चयन सूची मुख्यालय लखनऊ प्रेषित की गई। उक्त 35 चाक की आपूर्ति शीघ्र ही जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बागपत द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है।
साथ ही जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जल्द ही पात्र व्यक्तियों को विद्युत चालित चाक, पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन, मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन आदि का निशुल्क वितरण किया जाएगा जिसके लिए स्वरोजगार में रुचि रखने वाले लोग 31 जुलाई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट http://upkvib.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय, कोर्ट रोड गली नंबर 6, बागपत में संपर्क कर सकते है।