होम फर्निशिंग उत्पाद में बागपत को मिल रही नई पहचान

Admin
0

एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत ट्रेड फेयर में प्रदर्शनी लगाने वाले 3 उद्यमियों के पक्ष में 393710 लाख रुपए की जिलाधिकारी ने की संस्तुती

बागपत 19 जुलाई 2023 ---एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित लाभार्थियों के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक जनपद एक उत्पाद पर विशेष चर्चा की जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ओ डी ओ पी में कम से कम 10 का लक्ष्य अवश्य रखा जाना चाहिए सूरजकुंड व इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी जनपद के मुख्य उत्पादकों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाए जनपद में होम फर्निशिंग ,हैंडलूम पावर लूम ,फर्नीचर आते हैं जिससे बागपत को एक नई पहचान मिल रही है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत विदेश व्यापार मेला प्रदर्शनों में बागपत के 3 उद्यमियों द्वारा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दिल्ली में प्रतिभा किया गया था बाहर स्वदेश में आयोजित मेले प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु एक व्यक्ति के तीन एसी क्लास अथवा बस का वास्तविक किराया अनुमन्य है जिस के क्रम में आकृति,ज्वैलवाफट, सुरभी कनोडिया ग्राम सिसाना स्टोन आईटम, अगेस्ट एण्ड स्टोन, श्री आशीष जैन स्टोन आईटम, यू०पी०सीडा बागपत,रजनी हैण्डलूम श्रीमती रजनी जैन, खेकडा ने हैंडलूम में तीन प्रदर्शनी के सापेक्ष भाग लेने वाले उद्यमियों के पक्ष में ₹393710 की धनराशि की जिलाधिकारी द्वारा बैठक में संस्तुति की गई।

 इस अवसर पर विकास अधिकारी एम एल ब्यास, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी, खाद सहायक आयुक्त मानवेंद्र, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संदीप, लीड बैंक मैनेजर, सहित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)