पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान का खेड़की में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Admin
0

*पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान का खेड़की में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

*विरासत के आधार पर खतौनी में नामांतरण कार्य समय से पूर्ण न करने पर बागपत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़की के लेखपाल मोहित तोमर को किया निलंबित*

बागपत 9 जून 2023----आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बागपत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़की पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र कृषकों के संतृप्तिकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य हो रहा है ,ओपन सोर्स पंजीकरण किए जा रहे हैं जमीन का अंकन हो रहा है और खतौनी में ऑनलाइन दर्ज की जा रही है आधार सीडिंग का कार्य भी ब्रह्द स्तर पर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य कार्यक्रम निर्विवाद विरासत खतौनी में दर्ज कराने के अभियान के अंतर्गत मृतकों के खतौनी में नामांतरण करने पर रजिस्टर चेक किया जिसमें ग्राम पंचायत खेड़की के 70 लोगों के नाम खतौनी में नहीं चढ़ सके जिसमे मृतक गजपाल पुत्र जीत सिंह कि 2 वर्ष से विरासत नहीं हुई जिसको देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की और मौके पर ही बागपत एसडीएम को लेखपाल मोहित तोमर को निलंबित करने के आदेश दिये और बागपत तहसील क्षेत्र के खेड़की ग्राम पंचायत के पूर्व लेखपाल विनोद कुमार शर्मा और राजस्व निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को चार्जशीट देने के निर्देश दिए और जिलाधिकारी ने एसडीएम बागपत का स्पष्टीकरण तलब किया जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि विरासत का नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए पात्र को चक्कर लगाने ना पड़े उसका नाम तत्काल खतौनी में दर्ज हो अगर कार्य में शीतलता पाई जाती है तो संबंधित एसडीएम की लापरवाही होगी और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)