बागपत। जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी डा. राज कमल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बागपत जिले के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा – धन्यवाद लिखना बहुत कम है। बाग़पत ने जो प्यार, सम्मान और साथ दिया उसे मे जीवन मे कभी नहीं भूल पाऊँगा। बाग़पत मेरे लिये सिर्फ़ ज़िला नहीं मेरे घर सा है। आप के सहयोग से मैंने यहाँ हर मुश्किल हर चुनौती को पार किया है। ईश्वर से यही कामना है की आप का प्यार यूही मिलता रहे। फिर किसी राह पे आप से मुलाक़ात होगी।
वहीं उनके सोशल मीडिया पोस्ट को 24 घंटों में 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया और लगभग 900 कॉमेंट किए जा चुके है। बागपत के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, नेहरू युवा केन्द्र बागपत विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, जनसाधारण, सामुदायिक संगठनों के प्रमुख, युवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे जिसमें कुछ लोग दुख व्यक्त कर रहे है तो कुछ लोग अपना अनुभव साझा करने के साथ साथ भविष्य की शुभकामनाएं भी दे रहे है। आइए पढ़ते है कुछ चुनिंदा कमेंट्स को:
Karan Sharma: Respected Raj Kamal Yadav ji, I am sad you are departing Baghpat. You had a positive and lasting impact on Baghpat youth and all the people, for which we are very grateful to you. I wish you all the best for your future endeavours. You are a youth icon. We all will greatly miss you. You will always be our inspiration.
Nehru Yuva Kendra Baghpat: Good Afternoon Sir, It indeed was a sheer honour to work under your guidance and support. Your zeal and positivity was infectious. Lot of innovative ideas and programmes were implemented for which Baghpat will always remember you. The volunteers of Nehru Yuva Kendra Baghpat will miss your support and guidance. You don’t need an opportunity to shine as you have the courage and determination to shine in adverse situations. As we affectionately call our late president Dr. APJ Abdul Kalam as people’s president, you also have earned the tag of being People’s DM. With tons of best wishes and hope for the opportunity to work again under your guidance and support, we wish you all the very best in all your future endeavours.
Ankit Chauhan: आपकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप अधिकारी की जगह परिवार के सदस्य की तरह रहते हो। आपका व्यवहार हर किसी को आपसे जोड़कर रखता है। हमारे लिए आप हमेशा भाई की तरह रहे और हमेशा रहेंगे। 💐💐
Ashok Bandhu Bhardwaj: सर , आपका स्थानांतरण पर जाना मन को उद्वेलित कर गया। आप बागपत से सदैव जुड़े रहना। अशोक बंधु भारद्वाज , जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) जनपद बागपत।
Neeraj Kumar Jadaun: My best wishes to you sir. I have not seen such a supportive Officer in my life. You have always led from the front and always took decisive actions for the society. It was a great companionship with you and I will never forget that. Best wishes
Shashi Kumar Yadav: Feeling blessed to have you as a DM of Baghpat and you were always supported and motivates your subordinate….. Also you maintain a sports person within you and this will connect you with people unconditionally.
Rajesh Pant: कुछ लोग अपने व्यवहार और कार्यकुशलता की छाप अपने पीछे छोड़कर जाते हैं। आप अपने अधीनस्थों के मध्य ना भूलाये जाने वाले ऐसे ही व्यक्तित्व हैं।हम सबके दिल के अंदर एक बच्चा होता है और आपके दिल के अंदर का वह बच्चा हम लोगों ने देखा है जो आपको बच्चों के साथ बच्चा बना देता था, जो आपको इतनी प्रसाशनिक व्यस्तता के मध्य क्रिकेट के मैदान तक भी ले जाता था। कृपया अपने दिल में बसे उस बच्चे को हमेशा बचा कर रखियेगा जिससे कि आप हम सबके लिए भविष्य में भी सर्वसुलभ रह सकें । यह दुनिया गोल है इस जीवन यात्रा में पुनः मुलाकात होगी। आपके अच्छे भविष्य की शुभकामनाओ के साथ।
Shiksha Ratan Aman Kumar: अब बेमिसाल बागपत को हम बढ़ावा देंगे और आपके पुन: आगमन तक अपना दायित्व निभाते हुए विकास में सहभागी बनेंगे।
डीएम बागपत के पद पर सेवाएं देते हुए आईएएस डॉ राज कमल यादव द्वारा जिले में जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में सजल बागपत अभियान लॉन्च कर महत्वपूर्ण जल निकायों के जीर्णोद्धार के साथ साथ लोगों में जल जागरूकता के संचार के लिए कार्य किया था। वहीं बेमिसाल बागपत अभियान के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ साथ ई गवर्नेंस के लिए कांवड़ मेले में कांवड़ यात्रा एप व नगर निकाय साधारण निर्वाचन में निकाय निर्वाचन एप लॉन्च किया था।