प्रदेश में 7182 व जनपद बागपत में 68 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को वितरित हुए नियुक्ति पत्र

Admin
0

*माननीय राज्यमंत्री केपी मलिक ने नवनियुक्त एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र*

*प्रदेश में 7182 व जनपद बागपत में 68 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को वितरित हुए नियुक्ति पत्र*

*नियुक्ति पत्र पाकर खिले नवनियुक्त एएनएम के चेहरे, जताया योगी सरकार का आभार*

*ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियाँ - मा0 मुख्यमंत्री*

*आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है- मा0 मुख्यमंत्री*

*सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज पर कर रही कार्य, 75 जनपदों में बनाये जा रहे एक-एक मेडिकल कॉलेज- मा0 मुख्यमंत्री*

*लोगों के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास पैदा हुआ, उत्तर प्रदेश मॉडल प्रदेश के रूप में बनकर उभर रहा- मा0 मुख्यमंत्री*

*स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही*

बागपत 9 जून 2023--- मिशन रोजगार के अंतर्गत नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री केपी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 68 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोक भवन से माo मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया वह माo मुख्यमंत्री जी के संबोधन को कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में सुना गया ।
 नवनियुक्त कार्यकत्रियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया। प्रदेश में शुक्रवार को 7182 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों नियक्ति पत्र वितरित किए गए।
मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्तियां की गई हैंं, इसके लिए उन्होंने सेवा चयन आयोग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि करीब 06 लाख नियुक्तियां अब तक चयन बोर्ड द्वारा की गई हैं। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में नेशनल हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों में सकारात्मक सुधार हुआ है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में किए गए नियंत्रण के कार्यों को मॉडल के रूप में लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आंकड़े राष्ट्रीय औसत से ऊपर हों।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 1947 से 2017 तक केवल 12 नए मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बन पाए हैं, जबकि वही 2017 से अब तक प्रदेश के 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज पर कार्य कर रही है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोगों के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास पैदा हुआ है और उत्तर प्रदेश मॉडल प्रदेश के रूप में बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां मिशन रोजगार के साथ-साथ मिशन शक्ति की सफलता को भी परिलक्षित करती हैं व बढ़ावा देती हैं।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज 68 एएनएम कार्यकत्रियों जो यह शासकीय स्वास्थ्य सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसे मनोयोग के साथ सत्यनिष्ठाता ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। एएनएम कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका होती है बच्चों को पोषण में ,टीकाकरण में मजबूत किया जाएगा तो एक अच्छे नागरिक बनेंगे और देश एक स्वस्थ देश बनेगा एएनएम का पद संवेदनशील पद होता है लोगों को गरीबी होने से बचाएं और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दे जिससे से गरीब आदमी को प्राइवेट अस्पताल के चक्कर लगाने ना पड़े।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र, डिप्टी सीएमओ डॉ यसवीर सहित आदि चिकित्सक एएनएम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)