महिलाओं के स्वावलंबन को बढ़ावा दे रहा आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन।
बागपत। अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नाबार्ड वित्तपोषित और आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तीसरे बैच का शुभारंभ गांव बिहारीपुर में किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को दूध के मूल्य संवर्धन से आय में वृद्धि का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए विभिन्न रिसर्च संस्थानों के विशेषज्ञ गांव में आकर महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को प्लांट लगाने के लिए लोन उपलब्ध कराने के साथ साथ आयुर्वेट की टीम द्वारा हर स्तर पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
संस्था के अधिकारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने के प्रयासों के अंतर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पांच बैच में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके अंतर्गत तृतीय बैच का शुभारंभ किया गया। सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन भी मुहैया कराया जाएगा। नाबार्ड की पहल से जिले में स्वरोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- सूचना प्रसार नेटवर्क इंडिया (अमन कुमार)