क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा।
बागपत। रविवार को गांव निवाडा में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग से सम्बद्ध द ग्रेट भगत सिंह युवक मंगल दल के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पहलवानों ने हिस्सा लिया। वहीं युवाओं ने नशा छोड़ने और खेलकूद में अग्रणी होकर फिर रहने की भी शपथ ली।
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू ने किया। अंडर 14 में 30 किग्रा भार में प्रथम स्थान रजापुर के लक्की पुत्र मोनू, 36 किग्रा में निवाडा के विनीत पुत्र टीटू, 41 किग्रा में जीशान पुत्र इस्तेकार, अंडर 17 में 53 किग्रा में मुहम्मद शारिक पुत्र बबलू, 60 किग्रा भार वर्ग में कलेक्ट्रेट के शिवम कुमार पुत्र धीरज, 65 किग्रा में निरोजपुर के शुभम और 75 किग्रा भार में सचिन शर्मा पुत्र रविंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के उपरांत युवक मंगल दल अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सोनू ने द ग्रेट भगत सिंह युवक मंगल दल के अध्यक्ष ईनाम उल हसन की पहल की प्रशंसा की। इस दौरान राकिब, प्रतीक, मोनू, समीर मलिक, आमिर, धीरज, नीरज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।