जनहित फाउंडेशन के प्रयासों से बाल कल्याण के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा बागपत।
जनहित फाउंडेशन की पहल पर बाल अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे युवा।
2024 तक बाल विवाह मुक्त बनेगा बागपत: अनीता राणा।
बागपत। शुक्रवार को नगर के जाट भवन में जनहित फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें बागपत को बाल श्रम मुक्त बनाने और बाल विवाह एवं बाल शोषण पर रोक लगाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना निर्माण और टीम का गठन किया गया।
जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा मलिक ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी की संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के प्रयासों से जुड़कर जनहित फाउंडेशन द्वारा जनपद में बाल कल्याण के क्षेत्र में मिसाल कायम करने के प्रयास किए जाएंगे जिसके अंतर्गत जनपद में 17 सदस्यों की टीम गठित की गई है जो 150 गांवों में संस्था के कार्यक्रम एवं योजनाओं को संचालित करेंगे। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन एवं अन्य संसाधनों की जानकारी दी। अनिता राणा जी ने 4 लाख लोगो को बाल विवाह को रोकने के लिए सपथ पत्र भरवाकर इस मुहिम में अपने साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।
जनहित फाउंडेशन के वरिष्ठ समन्वयक अजय कुमार द्वारा कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और मई व जून माह में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
जिला समन्वयक ऋषभ ढाका ने कहा कि बागपत में टीम के गठित होने से अब निश्चित ही बाल अधिकारों का संरक्षण होगा और उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण देने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। मौके पर ही जाट महासभा अध्यक्ष देवेंद्र धामा ने कहा कि संस्था के कार्यक्रमों से निश्चित ही लोगों में जागरूकता का संचार होगा और लोग बाल कल्याण के लिए कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं बागपत को बाल श्रम मुक्त बनाने की सभी ने शपथ ली। मौके पर गजेंद्र, सतेंद्र, अमन कुमार, देवांश गुप्ता, दानिश, अर्जुन देव, ईनाम उल हसन, संयम, सुषमा त्यागी, प्रीति आदि मौजूद रहे।