पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली के माध्यम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश, प्रतिभागी हुए सम्मानित।
बागपत। नेहरू युवा केंद्र के द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल और युवक मंगल दल निवाडा द्वारा द यंग बागपत मूवमेंट के तहत जिलेभर में जगह जगह शैक्षिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित कर राष्ट्रीय एकता के संदेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।
शुक्रवार को बागपत के नवाब शौकत हमीद मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय एकता के 75 कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत भाषण, स्लोगन, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बशीर अहमद ने किया। युवक मंगल दल के अध्यक्ष इनाम उल हसन ने बताया कि पेंटिंग में प्रथम स्थान इंशा, कक्षा 8, द्वितीय स्थान सना, कक्षा 8, और तृतीय स्थान पर अलीशा, कक्षा 5 ने जगह बनाई। रंगोली में इकरा और नाजिया प्रथम स्थान, कहकशा और इम्शा द्वितीय स्थान, शाहिना और कोमल तृतीय स्थान पर रहीं।
स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान सना, कक्षा 7, द्वितीय स्थान सना, कक्षा 8 और तृतीय स्थान पर इकरा कक्षा 8 रहीं। भाषण में प्रथम आरजू, कक्षा 7, द्वितीय सबा,कक्षा 7, और तृतीय सानिया, कक्षा 8 रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक तनवीर तालिब द्वारा मेडल पहनाकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रधानाचार्या फरहत जहां, एडवोकेट नईम अहमद, योगेश शर्मा, दानिश, साहिल आदि का सहयोग रहा।
युवक मंगल दल के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के अंतर्गत शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसका लक्ष्य जिलेभर के हजारों लोगों में राष्ट्रीय एकता को भावना को प्रबल करते हुए राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जुड़ने और देश की आंतरिक मजबूती को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने को प्रेरित करना है।
