Unicef: यूनिसेफ बेस्ट काउंसलर बनी डॉ गीता रानी

Admin
0

बागपत/ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ऑनलाइन फ़ैमिली काउंसलिंग हेतु वीमेन पावर लाइन फ़ैमिली1090 द्वारा काउंसलर्स की क्षमता संवर्द्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ़ के सहयोग से किया गया ।कार्यशाला का शुभारंभ 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुपम कुलश्रेठ अपर पुलिस महानिदेशक ,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया गया ।उन्होंने कहा कि यूनिसेफ़ द्वारा नामित काउंसलर्स बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं, जो पुलिस विभाग के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के लिए विशेष योगदान दे रहे हैं ।जिससे 1090 नवीन सफलता के आयाम गढ़ रहा है ।

उन्होंने बताया कि दिनांक 17-08-2022 से दिनांक 17-98-2023 तक विगत एक वर्ष की अवधि के दौरान कुल 14451 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिनमें से 14096 शिकायतों अर्थात 97:50 प्रतिशत शिकायतें काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाई गई।इस यूनिसेफ़ द्वारा नामित काउंसलर्स में से दस बेस्ट काउंसलर्स चुने गए ।जिसमें डॉक्टर गीता रानी सहायक-प्राध्यापिका ,हिन्दी विभाग ,जनता वैदिक कॉलेज बडौत (बागपत) का चयन किया गया और इस अवसर पर उन्हें पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश रूचिता चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डीएसपी. महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया गया ।

शिल्पी गुप्ता और महर्षि अग्निहोत्री ने ऑनलाइन फ़ैमिली काउंसिलंग 1090 के कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया ।यूनिसेफ़ उत्तर प्रदेश से सैयद मंसूर उम्र क़ादरी ने बाल सुरक्षा संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।कार्यशाला में प्रोफ़ेसर पल्लवी भटनागर पूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान,लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ एवं डा अपर्णा जोशी ,सेंटर ऑफ ह्यूमन एकोलॉजी टिसस मुम्बई ने प्रशिक्षण सत्रों में काउन्सलिंग के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि समानुभूति भरा व्यवहार निपुण काउंसलर की पहचान होती है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)