Civil 20: बागपत के शिक्षा रत्न अमन, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सिविल 20 कांफ्रेंस में होंगे शामिल।

Admin
0

बागपत। उड़ान युवा मंडल (Udaan Youth Club) के अंतर्गत प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 (Project Contest 360) शुरू कर लाखों लोगों को शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी देकर सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने पर बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार (Shiksha Ratan Aman Kumar) का चयन C20 सम्मेलन (C20 Summit) के लिए किया गया है जहां वह सिविल सोसाइटी संगठनों (Civil Society Organisations) की राष्ट्र के विकास में भूमिका पर चर्चा करेंगे और कांफ्रेंस में अपना वैचारिक योगदान देंगे।

सिविल 20 (Civil 20) को जी 20 सम्मेलन (G20 Summit) के एक आधिकारिक संवाद समूह के रूप में स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य नीति निर्माताओं का सिविल सोसाइटी संगठनों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करना है। साथ ही भारत में प्राचीन समय के युग परिवर्तनकारियो जैसे स्वामी विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस द्वारा सामाजिक जागरूकता (Social Awareness) के क्षेत्र में किए गए स्वैच्छिक कार्यों (Voluntary Actions) को प्रकाश में लाते हुए देश के नागरिकों को स्वैच्छिक समाज कार्य के लिए प्रेरित करता है। 

सिविल 20 समूह का एक विशेष उद्देश्य सिविल सोसाइटी संगठनों की समस्याओं एवं मुद्दों को समझते हुए उनके बीच आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करना है ताकि विकास को गति मिल सके। सी 20 इंडिया 2023 का लोगो आशा, स्वानुचित प्रेरणा और निःस्वार्थ सेवा की दीपक की प्रतिष्ठा करता है। टैगलाइन #YouAreTheLight हर सदस्य सिविल सोसाइटी को एक साथ आने, अपना रास्ता बनाने, समस्याओं का समाधान करने और सामूहिक प्रयास के माध्यम से मुद्दों का समाधान करने के लिए एक आवाज है।

कार्यक्रम में देशभर से 300 शिक्षाविद (Educators) और 200 पॉलिसी निर्माता (Policy Makers) शामिल होंगे जो कांफ्रेंस में प्रतिभाग कर वैचारिक आंदोलन में सक्रिय योगदान देकर एक निष्कर्ष तक पहुंचने जिसको संभवत: जी 20 सम्मेलन के सिविल 20 सेक्रेटेरिएट (Civil 20 Secretariat) द्वारा तैयार कर नीति निर्माताओं के साथ साझा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन एडुक्लाउड्स (Educlouds) और सिविल 20 मंच की साझेदारी से किया जा रहा है जिसमें महर्षि यूनिवर्सिटी (Maharishi University) वेन्यू पार्टनर के रूप में शामिल है। 

 

युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अमन कुमार, बागपत में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों से जुड़कर योगदान दे रहे है। नेहरू युवा केन्द्र बागपत (Nehru Yuva Kendra Baghpat) के स्वयंसेवक के रूप में सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही संगठन से संबद्ध उड़ान युवा मंडल की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी से सामाजिक बदलाव के लिए कार्य कर रहे है जिसके लिए विभिन्न पुरुस्कारों से भी सम्मानित हुए।

साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) से समाज कार्य (Social Work) विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहे है। हाल ही में उनकी योग्यता और प्रतिभा को देखते हुए यूनिसेफ इंडिया (Unicef India) ने यू एंबेसडर (U Ambassador) बनाया। वहीं यूनेस्को यूथ (UNESCO Youth) ने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर ग्लोबल यूथ कम्युनिटी (Global Youth Community) के 60 युवाओं की तस्वीर साझा की जिसमें भारत से अमन कुमार को भी शामिल किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)