प्रदूषण के जहर से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी

Admin
0

 बागपत। सुरेंद्र मलनिया

 बीते दिन हरित प्राण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा केदारनाथ के झाला के पास पल्ला गांव में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट की टीम के साथ फॉरेस्ट ऑफिसर कृष्ण कुमार मित्तल भी रहे। जिन्होंने अपनी निगरानी में हरित प्राण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से पौधारोपण कराया तथा साथ ही हरित प्राण ट्रस्ट की टीम का आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा कि अगर देश का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और कम से कम एक पेड़ लगाने की शपथ ले। इस प्रदूषण के जहर से बचा जा सकता है और साथ ही उन्होंने हरित प्राण ट्रस्ट के स्लोगन सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम की भी जमकर तारीफ की। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट की टीम की ओर से राहुल चिकारा विपिन शर्मा दीपू राजीव संजीव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)