पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया करेगी देशभर के शिक्षाविदों को सम्मानित, आवेदन शुरू।

Admin
0

बागपत। पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन (पाई) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षाविदों को PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2022-23 से सम्मानित करने जा रहा है। एसोसिएशन की प्रबंधक समिति ने निर्णय लिया है कि योग्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षाविदों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों का चयन पात्रतानुसार किया जाएगा।

प्रक्रिया में अधिकाधिक शिक्षाविदों के नाम पर विचार करने एवं निर्णय लेने की विकेंद्रित व्यवस्था तथा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक सम्मान के लिए पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा। नामांकन मानदंड, पात्रता, नामांकन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया, पुरस्कार की प्रस्तुति, पुरस्कार का प्रकाशन। 

एसोसिएशन के फाउंडर चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी व विभिन्न विकट परिस्थिति में जिन शिक्षाविदों ने विभिन्न मुश्किलों व परिस्थितियों का सामना भी किया लेकिन अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं किया। लोगों द्वारा दी गई विभिन्न प्रकार की मानसिक पीड़ाओं को सहन करते रहे। न उन्हें किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता मुहैया करवाई गई लेकिन वे अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए । उन राष्ट्र के निर्माताओं का सम्मान करना पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन के लिए गर्व की बात होगी। 

जो भी शिक्षाविद PSM राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड-2022-23 के लिए स्वयं को नामांकित करना चाहता है वह फोन नंबर +91 7018971969, 90419 65698 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ज्यूरी द्वारा चयनित शिक्षाविदों को 15 जुलाई को अमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली-पंजाब में सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)