बागपत 6 जून 2023 ----जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज खेकड़ा तहसील के यमुना नदी के तट के अलीपुर व काठा तटबंध का निरीक्षण किया और यमुना नदी के जल स्तर का जायजा लिया उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र के जो दो-तीन गांव पूर्व में प्रभावित हुए थे उनमें समस्त चाक-चौबंद व्यवस्था रहे बाढ़ के समय और अति वर्षा के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा जो काम किए गए उनका भी सत्यापन किया ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त बाढ़ क्षेत्र की 11 चौकियों पर कर्मचारी तैनात रहे कलेक्ट्रेट बाढ़ कंट्रोल रूम का 0121-2220520 संचालित रहना चाहिए बाढ़ कंट्रोल रूम सिंचाई विभाग 9412752348 है जिस पर कर्मचारी तैनात रहे और कोई भी समस्या है तो उसका तत्काल समाधान करा जाए। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।