विमर्श कार्यक्रम में वक्ताओं ने विविधता, समावेश और परस्पर सहयोग पर रखे विचार।

Admin
0

विमर्श कार्यक्रम में वक्ताओं ने विविधता, समावेश और परस्पर सहयोग पर रखे विचार।

नई दिल्ली। बुधवार को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की दिल्ली शाखा द्वारा प्रौढ़ शिक्षा और विस्तार विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विविधता, समावेश और परस्पर सम्मान विषय पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर विशेषज्ञों के विचारों को सुना और कार्यक्रम को सफल बनाया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किए गए हस्तियों में प्रोफ़ेसर माधव गोविंद चेयर पर्सन सेंटर फॉर स्टडीज इन साइंस पॉलिसी जेएनयू न्यू दिल्ली, प्रोफेसर भगत ओणम चेयर पर्सन सेंटर फॉर फिलोसॉफी जेएनयू न्यू दिल्ली प्रोफेसर राजेश सीनियर प्रोफेसर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट DACEE एंड कोऑर्डिनेटर उन्नत भारत अभियान यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रणधीर कुमार प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने किया। मौके पर भावना बिडलन, रागिनी, आकाश, श्रुति आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)