राजवीर सिंह दांगी निर्देशित फिल्म माफिया की शूटिंग संपन्न।

Admin
0
-- फिल्म माफिया में राजेंद्र कश्यप (नौरंग) राजवीर सिंह दांगी, ऊषा मां, सिमरन गौतम, सुरेंद्र मलानिया आदि दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

सुरेंद्र मलानिया - शिकोहपुर/बागपत

बड़ौत के निकटवर्ती गांव शिकोहपुर में फिल्म माफिया की शूटिंग संपन्न हुई। शूटिंग के दौरान शूटिंग देखने वाले ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा रही। शोर शराबा  व हल्ला गुल्ला होने के कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। कुछ देर बाद गांव के मौजिज लोग वहां पहुंचे और भीड़ को संभालते हुए उन्होंने पुन शूटिंग प्रारंभ कराई तत्पश्चात देर शाम तक माफिया फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई। फिल्म के निर्देशक व राइटर राजवीर सिंह दांगी ने बताया कि यह फिल्म आज के समय के हिसाब से दर्शकों को बेहद पसंद आएगी क्योंकि फिल्म में माफियाओं को लेकर एक मैसेज दिया गया है। जिसमे स्पष्ट दिखाया गया है कि ये माफियागर्दी करने वाले लोग किसी के सगे नहीं होते। अगर फसने फसाने की बात आती है तो अपने आप को बचाने  के लिए अपने किसी खास को फसाने में भी गुरेज नही करते। 


साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में बहुत ही दिग्गज कलाकार रोल अदा कर रहे है। जिसमें राजेंद्र सिंह कश्यप (नौरंग) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे उसी के साथ ही राजवीर सिंह दांगी माफिया के पिता की भूमिका में नजर आएंगे इसके अलावा ऊषा मां ने एक अच्छी ग्रहणी होने का पार्ट अदा किया है, वहीं मैन हीरोइन के रूप में सिमरन गौतम ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए दर्शकों को लुभाने का प्रयास किया है। इसके अलावा राजवीर सिंह दांगी ने बताया कि इस फिल्म माफियागर्दी के कड़वे सच को कॉमेडी के मशाले के लेप से ढककर दिखाया गया है उनके अनुसार इस फिल्म को समाज के लोगों के बीच बेहद पसंद करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म को हमारे दर्शक अपने परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं क्योंकि फिल्म में कही भी कोई किसी भी तरह के आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग नही किया गया है। इसके अलावा कैमरा व एडिटर मनीष जयंत ने भी तमाम फिल्म को बहुत ही सुंदर ढंग से कैमरे में कैद किया है। मनीष जयंत के अनुसार फिल्म माफिया उनके जीवन की सबसे अधिक कोमिडी फिल्म होगी। इस अवसर पर राजेंद्र कश्यप (नौरंग), राजवीर सिंह दांगी, ऊषा मां, सिमरन गौतम, सुरेंद्र मलानिया, दर्शन सिंह, मछंदर प्रधान, हिमाचल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)